दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पुलिस वैन को निशाना बनाकर बम में रिमाेट से किया विस्फोट, सात घायल - पाकिस्तान की लेटेस्ट न्यूज

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में बम विस्फोट का मामला सामने आया है. इसमें दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोगों के घायल होने की खबर है.

पाकिस्तान
पाकिस्तान

By

Published : Nov 13, 2021, 6:45 PM IST

कराची: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में रिमोट संचालित बम में विस्फोट होने से दो पुलिस अधिकारियों समेत सात लोग घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उच्च सुरक्षा वाले इलाके नवा किल्ली के नजदीक एक पुलिस वैन को निशाना बनाकर बम में विस्फोट किया गया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक असद नसीर ने मीडिया को बताया कि करीब चार-पांच किलोग्राम वजनी बम सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिल में लगाया गया था. उन्होंने कहा कि निशाना पुलिस ईगल स्क्वाड वैन थी और जब वाहन वहां से गुजरा तब बम में रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट कर दिया गया.

अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में सात लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं. घायलों को क्वेटा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ें :कैपिटल हिंसा : अमेरिकी संसद भवन के अंदर कुर्सी फेंकने वाले सीईओ को जेल

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details