दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में मारे गए दो सैन्यकर्मी, अमेरिकी सेना ने दिया बयान - afghanistan

अमेरिका सेना ने कहा है कि अफगानिस्तान में उनके दो सैनिक मारे गए हैं. हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है. जानें क्या है पूरा मामला...

अफगानिस्तान में दो सैनिक मारे गए

By

Published : Jun 26, 2019, 10:43 PM IST

काबुल: अमेरिकी सेना ने कहा है कि अफगानिस्तान में उसके दो सैनिक मारे गए हैं. हालांकि सेना ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है कि दोनों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है.

पढ़ें:काबुल में नवरोज उत्सव के दौरान तीन धमाके, 6 की मौत, 23 घायल

बयान के मुताबिक दोनों सैनिक बुधवार को मारे गए है गौरतलब है कि घटना से एक दिन पहले ही अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ संक्षिप्त यात्रा पर अफगानिस्तान की राजधानी पहुंचे थे. उन्होंने कहा था कि अमेरिका को एक सितंबर से पहले शांति को लेकर समझौता होने की उम्मीद है.

पढ़ें:बोको हराम के हमले में नाइजीरिया की सेना के 15 सैनिकों की मौत

यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों सैनिकों की मौत युद्ध के कारण हुई है या नहीं. अमेरिका पिछले 18 साल से अफगानिस्तान में युद्ध लड़ रहा है. बयान में कहा गया है कि सैनिकों के परिजनों को सूचित किए जाने तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details