काठमांडू: नेपाल के कैलाली जिले में एक भारतीय नागरिक की हत्या करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है (Two people arrested in Nepal). अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 42 वर्षीय कुलदीप गुप्ता की बृहस्पतिवार रात को हत्या कर दी गई थी. यह हत्या मामूली विवाद में की गयी थी. हत्या की सूचना मिलने पर नेपाल की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
अधिकारियों ने बताया कि काफी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के बारे में सुराग मिला. फिर पुलिस की एक टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.