क्वेटा : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने सैनिकों के काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवानों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. केच जिले के बुलेदा इलाके की पहाड़ियों में फ्रंटियर कोर दक्षिण के सैनिकों पर हमला किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की लेकिन हमलावर बचकर निकल गए. हमले में जान गंवाने वालों में लांस नाइक और सिपाही हैं वहीं, जख्मी सैनिक को नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.