दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल : सीरियल ब्लास्ट में दो की मौत, पांच जख्मी

काबुल में पुलिस को निशाना बना कर किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोट में एक जिला पुलिस प्रमुख और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गए हैं. विस्फोट में स्टीकी बम का प्रयोग किया गया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

Two killed
Two killed

By

Published : Feb 10, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Feb 10, 2021, 4:12 PM IST

काबुल :काबुल में पुलिस को निशाना बना कर किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोट में एक जिला पुलिस प्रमुख और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी पर ' स्टीकी बम ' लगाकर इस विस्फोट को अंजाम दिया गया है. यह विस्फोट रिमोट से किया गया है या टाइमर (बम में फटने का समय तय कर देना) से हुआ है.

अभी तक हमले की तत्काल जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है. अफगानिस्तान के दो अधिकारियों के मुताबिक, सबसे बड़ा हमला पश्चिमी काबुल के एक इलाके में पुलिस की कार पर किया गया जिसमें शहर के जिला 5 के पुलिस प्रमुख मोहम्मदजई कोची और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई. कार का चालक जख्मी है. काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरमार्ज ने कहा कि विस्फोट से एक घंटा पहले कि ' स्टीकी बम ' से दो और विस्फोट किए गए थे. एक विस्फोट उस स्थान से 50 मीटर दूर किया गया था जहां पुलिस की कार को निशाना बनाया गया है. इसमें चार लोग जख्मी हुए थे. अन्य विस्फोट में कोई हताहत नहीं है जो काबुल में अन्य स्थान पर हुआ.

' स्टीकी बम ' से किया गया धमाका
' स्टीकी बम ' एक विस्फोटक उपकरण होता है, जिसे उस स्थान पर चिपका दिया जाता है जहां विस्फोट करना है. अफगानिस्तान में विस्फोटों, लक्षित हत्याओं और हिंसा में बढ़ोतरी हुई है. वहीं तालिबान और अफगान सरकार के बीच कतर में चल रही शांति वार्ता रूक गई है. इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध स्थानीय संगठन ने कुछ हमलों की जिम्मेदारी ली है. पूर्वी गजनी प्रांत में प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाजादा ने बताया कि तालिबान के साथ लड़ाई के दौरान हवाई हमले किए गए थे जिसमें विदेशी लड़ाकों समेत 22 विद्रोही मारे गए.

यह भी पढ़ें-म्यांमार : प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने हवा में चलाईं गोलियां

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने फौरन ट्वीट कर इसका खंडन किया और कहा कि अफगान सरकार के बल गजनी में हार गए थे. उन्होंने दावा किया कि तालिबान में कोई भी विदेशी लड़ाका नहीं है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details