सिंगापुर : सिंगापुर स्थित कंपनियों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले (fraud cases) में भारतीय मूल के दो नागरिकों के खिलाफ बृहस्पतिवार को आरोप तय किए गए. स्थानीय मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, 46 वर्षीय हुसैन नैना मोहम्मद पर दो कंपनियों द्वारा दो अन्य फर्मों को 40 लाख सिंगापुर डॉलर से अधिक के भुगतान को लेकर कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के आरोप है. इनमें से एक फर्म में हुसैन खुद साझेदार है.
उस पर एक अन्य कंपनी के निदेशक के साथ मिलकर साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है. इसमें पीड़ित कंपनियों को चार लाख डॉलर से अधिक के भुगतान को लेकर धोखाधड़ी की साजिश (fraud conspiracy for payment) की गई.