दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल : मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में दो की मौत 18 लापता - heavy rain in nepal

नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में तेज बारिश के कारण कई घर बह गए. बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई और 18 लापता हो गए हैं.

heavy rainfall in nepal
नेपाल में बाढ़

By

Published : Jul 10, 2020, 12:42 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 5:23 PM IST

काठमांडू : नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ में कई मकान ढहने से एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य लापता हो गए हैं.

नेपाल में मूसलाधार बारिश.

यह घटना जिले के अरानिको राजमार्ग पर हुई, जहां स्थानीय जल स्रोतों में पानी का स्तर बढ़ गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं, जबकि बहराबाइस नगरपालिका क्षेत्र के जम्बू इलाके में जलस्तर बढ़ने से कम से कम 18 अन्य लापता हो गए.

मृतकों की पहचान 20 वर्षीय निहेश बासनेट और उसकी तीन साल की बेटी के रूप में की गई है. अधिकारी ने बताया कि घटना में घायल हुए तीन लोगों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से काठमांडू ले जाया गया.

इसी बीच नेपाल मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों तक मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details