बीजिंग : हुवावेई के एक कार्यकारी अधिकारी से जुड़े मामले में पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और व्यापारी माइकल स्पावोर को 10 दिसंबर, 2018 को पकड़ा गया था. दो साल पहले पकड़े गये इन दोनों कनाडाइयों को अभ्यारोपित किया गया है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कोवरिंग और स्पावोर के मामले में अदालत में सुनवाई की गयी है. हालांकि मंत्रालय ने इसका ब्यौरा नहीं दिया है.
कनाडा में चीनी अधिकारी की हिरासत
गौरतलब है कि पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और व्यापारी माइकल स्पावोर के पकड़े जाने से कुछ दिन पहले ही कनाडा ने हुवावेई की कार्यकारी अधिकारी मेंग वानझोउ को हिरासत में लिया था. मेंग चीनी वैश्विक संचार उपकरण कंपनी के संस्थापक की बेटी भी है.