दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका-चीन तनाव बढ़ने की आशंका : सीमा नियमों के तहत जियांगसू में पकड़े गए दो नागरिक, बाद में रिहाई - जियांगसू में पकड़े गए दो नागरिक

अमेरिका के दो नागरिकों को चीन ने जियांग्सू प्रांत (Jiangsu province) में हिरासत में ले लिया. इसके बाद उन्हें रिहा भी कर दिया गया. इस घटनाक्रम के बाद चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है. जानें क्या है पूरा मामला

राष्ट्रपति ट्रंप और शी जिनपिंग (फाइल फोटो)

By

Published : Oct 17, 2019, 8:26 PM IST

बीजिंग : चीन के जियांग्सू प्रांत में गुरुवार को अमेरिका के दो नागरिक एलीस्सा पीटरसन (Alyssa Petersen) और जैकब हारलान (Jacob Harlan) को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, दोनों नागरिकों को रिहा भी कर दिया गया.

चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक इन दोनों को 'अवैध रूप से सीमा पार करने के लिए दूसरों को संगठित करने' के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. बाद में दोनों को रिहा कर दिया गया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुऐंग (Geng Shuang) ने बताया कि विगत 27 सितंबर को एलीस्सा पीटरसन (Alyssa Petersen) और जैकब हारलान (Jacob Harlan) को हिरासत में लिया गया. इसके बाद 29 सितंबर को दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. जैकब पांच बच्चों का पिता बताया जाता है.

दोनों अमेरिका के इडाहो (Idaho) शहर में एक कंपनी चलाते हैं. इसका नाम चाइना होराइजन (China Horizons) है. इसके माध्यम से चीनी स्कूल में बच्चों को अमेरिकी अंग्रेजी भाषा सिखाई जाती है.

शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में जियांगसू में पकड़े गए दोनों लोगों ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए तमाम आरोप फर्जी थे.

माना जा रहा है कि हिरासत में लेने की ये कार्रवाई चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध का नतीजा है. हालांकि, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुऐंग ने कहा है कि इस कार्रवाई को दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव से कोई संबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details