बीजिंग : चीन के जियांग्सू प्रांत में गुरुवार को अमेरिका के दो नागरिक एलीस्सा पीटरसन (Alyssa Petersen) और जैकब हारलान (Jacob Harlan) को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि, दोनों नागरिकों को रिहा भी कर दिया गया.
चीन के विदेश मंत्रालय के मुताबिक इन दोनों को 'अवैध रूप से सीमा पार करने के लिए दूसरों को संगठित करने' के संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. बाद में दोनों को रिहा कर दिया गया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुऐंग (Geng Shuang) ने बताया कि विगत 27 सितंबर को एलीस्सा पीटरसन (Alyssa Petersen) और जैकब हारलान (Jacob Harlan) को हिरासत में लिया गया. इसके बाद 29 सितंबर को दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया. जैकब पांच बच्चों का पिता बताया जाता है.