दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस में भूकंप के दोहरे झटके, 8 की मौत - बाटनेस प्रांत

फिलीपींस में भूकंप के दो झटके महसूस किये गए. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और करीब 60 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय समयानुसार सुबह सवा चार बजे झटके महसूस किये गए. घायलों की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

भूकंप के बाद की तस्वीर. सौ. एएफपी

By

Published : Jul 27, 2019, 11:26 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 1:42 PM IST

मनीला:फिलीपींस के उत्तर में घनी आबादी वाले सबसे बड़े बाटनेस प्रांत के लुजोन द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूएस भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार कुछ घंटों के अंदर दो झटके लगातार आए. इसकी तीव्रता करीब 5.4 और 5.9 आंकी गई. हालांकि, सुनामी की चेतावनी नहीं जारी नहीं की गई है. भूकंप के दोहरे झटके की वजह करीब आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए हैं.

फिलीपींस में भूकंप से करीब आठ लोगों की मृत्यु

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, 'जब सुबह लोग सो रहे थे, तब फिलीपींस के उत्तरी द्वीप पर भुकंप के झटके महसूस किये गए.'

भूकंप का केन्द्र. सौ. एएफपी

पढ़ें- जलप्रलय के बाद भूकंप से हिला पूर्वोत्तर भारत, अरुणाचल प्रदेश में लगे तीन झटके

फिलीपींस मीडिया में छपी तस्वीरों के अनुसार ढही हुए घरों के साथ-साथ पक्की सड़कों में गहरी दरारें दिखाई दीं. डर से लोगों ने घरों को खाली कर दिया. करीब 4:15 में जब अधिकतर लोग सो रहे थे, तब पहला झटका महसूस किया गया. इसके चार घंटे के अंदर दूसरा जोरदार झटका लगा.

भूकंप के बाद की तस्वीर. सौ. एएफपी

मेयर रॉल डी सागोंन ने बताया, 'करीब आठ लोगों की जान चली गई और करीब 60 लोग घायल हुए हैं. घायलों की स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं है.'

पुलिस सर्जेंट उजी विला के अनुसार, 'पहले भूकंप के झटकें समय अधिकतर लोग अपने घर पर थें. हमने देखा घर हिल रहे थे. घरों की दीवारें गिर रही थी. जिसमें लोग दब गए.'

फिलीपींस में भूकंप के दोहरे झटके, 8 की मौत

गौरतलब हो फिलीपींस 'रिंग ऑफ फायर' पैसिफिक का हिस्सा है, जो तीव्र भूकंपीय गतिविधि का केन्द्र है. यहां तीव्र भूकंपीय गतिविधि भूकंप-ग्रस्त जापान से फैलती है. दक्षिण-पूर्व एशिया और प्रशांत बेसिन के प्लेटो के टकराव से भूकंप उत्पन्न होता है.

बता दें, हालिया भूकंप अप्रैल में राजधानी मनीला के उत्तरी क्षेत्र में आया था. इस घातक आपदा में करीब 11 लोग मारे गए थें. वहीं, एक सुपरमार्केट 6.3 की तीव्रता की झटके में ढह गया था.

Last Updated : Jul 27, 2019, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details