दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत - पत्रकार यामा सियावाश

अफगानिस्तान में एक कार में बम धमाका होने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पूर्व टीवी एंकर समेत तीन लोग शामिल हैं.

blast in car
blast in car

By

Published : Nov 7, 2020, 2:58 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान के तोलो टीवी में एंकर रह चुके यामा सियावाश की गाड़ी में लगाए गए एक बम में विस्फोट होने से उनकी और दो आम नागरिकों की मौत हो गई. काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मारे गए दो आम लोगों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है.

वहीं अभी किसी ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है. पत्रकार यामा सियावाश अपने घर के नजदीक ही थे जब उनकी कार में विस्फोट हुआ. प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद रफी के अनुसार घटना में कार सवार सभी तीन लोग मारे गए. अफगानिस्तान में हाल के दिनों में इस तरह के मामले बढ़ गए हैं. बीते सप्ताह काबुल यूनिवर्सिटी में हुए हमले में 22 लोग मारे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details