दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की के बैंक पर ईरान के खिलाफ लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन का आरोप - अमेरिकी प्रतिबंध

अमेरिकी अटॉर्नी ज्योफ्री एस. बेरमन ने आरोप लगाया है कि तुर्की सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ने ईरान के खिलाफ लगे अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन किया है. उनका कहना है कि तुर्की सरकार के उच्चपदस्थ अधिकारियों ने इन अपराधों का समर्थन किया और उन्हें संरक्षण दिया. जानें विस्तार से...

प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Oct 16, 2019, 8:14 PM IST

न्यूयॉर्क: तुर्की के एक बड़े बैंक पर ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों से बचने के लिए कई अरब डॉलर की एक योजना में शामिल होने का आपराधिक आरोप लगाया गया है.

संघीय अधिकारियों ने सरकार के स्वामित्व वाले बैंक 'हल्क बैंक' के खिलाफ मंगलवार को ये आरोप लगाये.

अमेरिकी अटॉर्नी ज्योफ्री एस. बेरमन ने एक ट्वीट में कहा कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने ईरान को तेल राजस्व में प्राप्त अरबों डॉलर को गैरकानूनी तरीके से कहीं ओर भेजने की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया.

अमेरिकी अटॉर्नी ज्योफ्री एस. बेरमन का ट्वीट

ज्योफ्री का कहना है कि तुर्की सरकार के उच्च स्तर के अधिकारियों ने इन अपराधों का समर्थन किया और उन्हें संरक्षण दिया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को योजना को बढ़ावा देने और उसे संरक्षण देने के लिए लाखों डॉलर की रिश्वत मिली.

इसे भी पढे़ं - तुर्की रक्षा मंत्री का दावा - सीरिया के दो प्रमुख शहर कब्जे में

दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन सी डिमर्स ने इन अपराधों को ईरान प्रतिबंधों के सबसे गंभीर उल्लंघनों में से एक करार दिया है.

हालांकि इस मामले को लेकर बैंक का कोई प्रतिनिधि टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details