इस्तांबुल : तुर्की की एक अदालत ने वर्ष 2018 में हुई जमाल खशोगी की हत्या के मामले में शुक्रवार को सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के दो पूर्व सहयोगियों और 18 अन्य सऊदी संदिग्धों की गैर-मौजूदगी में मुकदमे की शुरुआत की.
खशोगी वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार थे. इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में हुई खशोगी की निर्मम हत्या के मामले में तुर्की के अभियोजकों ने 20 सऊदी नागरिकों को आरोपी बनाया है. मामले में सऊदी युवराज भी संदेह के दायरे में हैं.
आरोपी तुर्की छोड़ चुके हैं और अभियोजकों ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा दिए जाने का आग्रह किया है.