दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

खशोगी हत्या मामला : सऊदी संदिग्धों की गैर-मौजूदगी में मुकदमे की शुरुआत

तुर्की की एक अदालत ने वर्ष 2018 में हुई जमाल खशोगी की हत्या के मामले में शुक्रवार को सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के दो पूर्व सहयोगियों और 18 अन्य सऊदी संदिग्धों की गैर-मौजूदगी में मुकदमे की शुरुआत की.

खशोगी
खशोगी

By

Published : Jul 3, 2020, 9:43 PM IST

इस्तांबुल : तुर्की की एक अदालत ने वर्ष 2018 में हुई जमाल खशोगी की हत्या के मामले में शुक्रवार को सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के दो पूर्व सहयोगियों और 18 अन्य सऊदी संदिग्धों की गैर-मौजूदगी में मुकदमे की शुरुआत की.

खशोगी वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार थे. इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में हुई खशोगी की निर्मम हत्या के मामले में तुर्की के अभियोजकों ने 20 सऊदी नागरिकों को आरोपी बनाया है. मामले में सऊदी युवराज भी संदेह के दायरे में हैं.

आरोपी तुर्की छोड़ चुके हैं और अभियोजकों ने उन्हें आजीवन कारावास की सजा दिए जाने का आग्रह किया है.

सऊदी अरब ने संदिग्धों के प्रत्यर्पण की तुर्की की मांग को खारिज कर दिया है और उनमें से कुछ पर रियाद में मुकदमा चलाया जा रहा है जिसे लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाली कार्यवाही करार दिया गया और बाद में खशोगी के परिवार ने हत्यारों को माफ करने की घोषणा कर दी थी.

पढ़ें - पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना संक्रमित

तुर्की में शुरू हुए मुकदमे पर सबकी नजरें रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details