दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की ने बाल सैनिकों से संबंध का दावा करने वाली अमेरिकी रिपोर्ट को खारिज किया - सैनिकों से संबंध का दावा करने वाली अमेरिकी रिपोर्ट

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने मानव तस्करी पर उस अमेरिकी रिपोर्ट की निंदा की है जिसमें सीरिया में बाल सैनिकों की भर्ती करने वाले सशस्त्र मिलिशिया को परिचालन, उपकरण और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए अंकारा की आलोचना की गई थी.

soldiers
soldiers

By

Published : Jul 3, 2021, 4:22 PM IST

इस्तांबुल : तुर्की के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात एक बयान में कहा कि वह अमेरिका के इस दावे को पूरी तरह से खारिज करता है और उसका रिकॉर्ड साफ सुथरा है. बयान में अमेरिका पर दोहरे मानकों और पाखंड का भी आरोप लगाया गया है जो सीरियाई कुर्द आतंकवादियों के लिए अमेरिकी समर्थन की ओर इशारा करता है.

बयान में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया है जिसमें सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज की छत्रछाया में बालकों की भर्ती और शोषण के बारे में बात कही गई है. अमेरिकी विदेश विभाग ने बृहस्पतिवार को बाल सैनिकों के इस्तेमाल के लिए तुर्की और 14 अन्य देशों का जिक्र किया था. यह पहली बार था जब किसी नाटो सहयोगी को इस तरह की सूची में रखा गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details