दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पैसा लेकर भी USA ने विमान देने से किया मना, तुर्की बोला- 'लूट' है - america cancel jet deal

अमेरिका और रूस के बीच तनाव होने की वजह से दुनिया के अलग-अलग देश इसे महसूस कर रहे हैं. पैसा लेने के बावजूद अमेरिका ने तुर्की को एफ 35 देने से मना कर दिया है. उसकी वजह है तुर्की ने रूस के साथ रक्षा समझौता. जानें पूरी खबर.

ट्रंप और एदोर्गान ( फाइल फोटो)

By

Published : Jul 4, 2019, 5:50 PM IST

अंकारा: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने कहा कि धनराशि के भुगतान कर देने के बावजूद एफ-35 लड़ाकू विमान देने से अमेरिका का इनकार करना 'लूट' होगा.

दरअसल, तुर्की ने रूस से एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली खरीदी है जिसे लेकर तुर्की और अमेरिका के रिश्तों में गंभीर तनाव आया है. इस हवाई रक्षा प्रणाली की आपूर्ति कुछ दिनों में होने वाली है.

इस खरीद के जवाब में, अमेरिका ने तुर्की के 116 एफ-35 लड़ाकू विमानों के ऑर्डर को रद्द करने की धमकी दी है. साथ में आर्थिक प्रतिबंध लगाने की भी धमकी दी है.

पढ़ें- ईरान ने अमेरिका का जासूसी ड्रोन गिराया, ट्रंप बोले- बहुत बड़ी गलती कर दी, युद्ध जैसे हालात

दैनिक हुर्रियत ने एर्दोगान के हवाले से कहा, ‘अगर आप ग्राहक तलाश करते हैं और एक ग्राहक सामने आता है और वक्त पर भुगतान करता है तो आप उस ग्राहक को उसका सामान कैसे नहीं देंगे? यह तो लूट होगी.'

उन्होंने कहा कि तुर्की 1.4 अरब डॉलर का पहले ही भुगतान कर चुका है.

अमेरिका के कार्यकारी रक्षा मंत्री पैट्रिक शानाहान ने पिछले महीने अंकारा को पत्र लिखकर आगह किया था कि अगर रूस के साथ एस-400 सौदे को 31 जुलाई तक रद्द नहीं किया जाता है तो अमेरिका से तुर्की के पायलटों को निकाल दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details