दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाक का दावा : अफगानिस्तान में माैजूद हैं टीटीपी के पांच हजार आतंकी - अफगानिस्तान और पाक में जुबानी जंग

पाकिस्तान ने दावा किया कि है तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादी अफगानिस्तान में मौजूद हैं. जबकि अफगानिस्तान ने इससे सीधे ताैर पर इनकार किया है.

कश्मीर
कश्मीर

By

Published : Jun 28, 2021, 6:19 PM IST

श्रीनगर :पुलवामा में एसपीओ और उनके परिवार की हत्या मामले मेंकश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि एसपीओ फैयाज अहमद की पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आतंकवादियों ने उन पर भी गोली चला दी. पुलिस महानिरीक्षक कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि इस क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई है.

एसपीओ पर चलायीं अंधाधुंध गोलियां

उन्हाेंने कहा कि पिछली रात, दो आतंकवादी आये थे जिसमें से एक विदेशी आतंकी जान पड़ता है. आईजी पुलिस एसपीओ के परिवार वालों से मिले और उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे एसपीओ पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं. उनकी पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आतंकवादियों ने उन पर भी गोलियां चलायीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें :पुलवामा : आतंकियों ने एसपीओ, पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या की, IGP ने कहा, नहीं छोड़ेंगे
यह पूछे जाने पर कि वारदात में कौन सा आतंकी संगठन शामिल था, आईजी कुमार ने कहा कि जाहिर है कि इस क्षेत्र में जैश ए मोहम्मद की गतिविधि देखी गई है. इसलिए यह जैश का ही काम है.

पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details