दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भूकंप के बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी - जापान में सुनामी

जापान में जोरदार भूकंप के झटकों के बाद आज सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. सुनामी की आशंका को देखते हुए बुलेट ट्रेन की सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है. पढे़ं पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 18, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 11:33 PM IST

तोक्यो: उत्तर पश्चिमी जापान में 6.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप आने के बाद जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि तोक्यो के उत्तर में समुद्र तट पर करीब एक मीटर (तीन फुट) ऊंची लहरें उठने की आशंका है.

सूचना से संबंधित जानकारी

इस चेतावनी के बाद अधिकारियों ने बुलेट ट्रेन की सेवाओं पर रोक लगा दी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह भी कहा कि लगभग 200 घरों में बिजली भी नहीं है.

पढ़ें:चीन में भूकंप से 12 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

इस संबंध में मौसम विज्ञान एजेंसी ने कुछ लहरों के देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से यमागाता और निगाता के तटों तक पहुंचने की संभावना जताई है. हालांकि, स्थानीय मीडिया ने उपकेंद्र के पास परमाणु ऊर्जा संयंत्रों पर कोई असामान्यता नहीं होने की खबर दी है.

बता दें, जापानी रैक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता छह दर्ज की गई है, जिसके सात तक पहुंचने की आशंका है.

गौरतलब है, जापान उस 'रिंग ऑफ फायर' प्रशांत पर स्थित है, जहां अब तक दुनिया के कई भूकंप और ज्वालामुखी दर्ज किए जा चुके हैं. पिछले जून में ही देश के ओसाका क्षेत्र में खतरनाक भूकंप आया था, जिसमें पांच लोग मारे गए और 350 से अधिक घायल हो गए थे.

Last Updated : Jun 18, 2019, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details