दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से कोरोना 'जांच किट' उपलब्ध कराने का किया अनुरोध : सोल - दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन

कोरोना वायरस की महामारी ने विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका को भी हिला कर रख दिया है, जहां संक्रमण के 55,000 मामले सामने आ चुके हैं और 750 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना 'जांच किट' उपलब्ध कराने का दक्षिण कोरिया से अनुरोध किया है. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून-जे-इन ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Mar 25, 2020, 8:52 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 12:31 PM IST

सोल : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनके देश से कोरोना संक्रमण की जांच किट की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.

दक्षिण कोरिया कुछ दिन पहले तक चीन के बाहर कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश था, लेकिन जांच और संपर्क-पहचान के एक व्यापक अभियान के कारण उसने इस प्रकोप को नियंत्रण में कर लिया. यह वायरस पहली बार चीन में उभरा था.

मंगलवार की आधी रात तक दक्षिण कोरिया में 3,67,000 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है. ये ऐसी प्रक्रियाएं हैं, जो डॉक्टरों द्वारा निर्दिष्ट किसी भी व्यक्ति के लिए मुफ्त हैं, जिनका पुष्टि किए गए मामले से कोई संबंध है.

संक्रमित लोगों की संख्या के आधार पर अमेरिका विश्व स्तर पर चीन और इटली के बाद तीसरे स्थान पर है. अमेरिका में कोरोना संक्रमण के करीब 55,000 पुष्ट मामले हैं.

जांच किट के लिए ट्रंप का अनुरोध ऐस समय आया है, जब उन्होंने सामाजिक बंदी को तुरंत समाप्त करने का आह्वान किया और अमेरिका में स्वास्थ्य संकट के अंत की शुरुआत की घोषणा की.

यह भी पढ़ें-कोरोना का कहर : ब्रिटेन में दो से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी

मून ने सोल में जांच किट बनाने वाली इकाई का दौरा करने के दौरान कहा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जांच किट जैसी आवश्यक चीजों की तत्काल व्यवस्था करने के लिए हमसे अनुरोध किया है.’

Last Updated : Jul 29, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details