दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान को धोखा दे रहे हैं: पाकिस्तानी मंत्री

हमेशा से ही अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले पाक के रेल मंत्री ने कश्मीर मुद्दे पर अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर बयान दिया है. जानें अपने बयान में उन्होंने क्या कहा...

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद

By

Published : Aug 30, 2019, 2:55 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:53 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों को धोखा दे रहे हैं.

बता दें राशिद ने रावलपिंडी में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के कार्यकालों के दौरान कश्मीर मुद्दा हल हो जाएगा.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के रेल मंत्री राशिद अहमद हमेशा से ही अपनी ऊटपटांग टिप्पणियों के लिए जाने जाते रहे हैं.
राशिद अहमद ने कहा, एक समूह प्रोपैगैंडा चला रहा है कि कश्मीर में जो भी हुआ वह मास्टर प्लान का हिस्सा है. मैं आपको बता दूं कि ट्रंप ने दोनों तरफ से खेल खेला. वह भारत और पाकिस्तान दोनों को धोखा दे रहे हैं.

बता दें कि व्हाइट हाउस में 22 जुलाई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ बैठक के दौरान ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी.

पढ़ेंः 'कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, इमरान खान को संयम बरतने की जरूरत'

गौरतलब है कि फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद अपनी टिप्पणियों से पलटते हुए ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि उनका मानना है कि भारत और पाकिस्तान खुद कश्मीर समस्या को हल कर सकते हैं.

राशिद ने कहा कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस दोनों ट्रेनों को बंद कर दिया गया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details