बीजिंगः चीन के हुनान (Hunan) प्रांत में ट्रक की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 16 लोगों के घयल होने की खबर है. हादसा रविवार की सुबह हुआ.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर जिंगटैंग (Xiangtan) जिले के जेनजीहुआ (Zhenzhihua) गांव में हुआ. घटना के समय ट्रक बजरी से भरा हुआ था.