दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग में हिंसक विरोध-प्रदर्शन, एयरपोर्ट जाने वाली ट्रेन निलंबित

हांगकांग में चीन के प्रत्यर्पण विधेयक का विरोध जारी है. इसी क्रम में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया. जानें पूरा विवरण

हांगकांग में विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 1, 2019, 6:19 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:12 AM IST

हांगकांग: बीजिंग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक पारित कराने की कोशिश का हांगकांग में दो महीने से विरोध जारी है. लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने आज शहर के हवाई अड्डे को जाने वाले कुछ मार्गों को बंद कर प्रदर्शन किया.

'एयरपोर्ट एक्सप्रेस' ट्रेन के संचालकों ने कहा कि उन्होंने रविवार दोपहर तक सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड्डा बस स्टेशन पर अवरोधक लागकर टर्मिनलों की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर यातायात को रोकने की कोशिश की.

हांगकांग में विरोध प्रदर्शन

पढ़ें-हांगकांग प्रदर्शन : वार्ता के लिए तैयार हैं नेता कैरी लैम, कहा- मांगें नहीं मानेंगे

प्रदर्शनकारियों के इस कदम से उड़ानों में बाधा उत्पन्न हुई और टर्मिनल के अंदर पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

पढ़ें-हांगकांग में हिंसक हुआ प्रदर्शन 36 लोग गिरफ्तार

हांगकांग में बीजिंग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक को पारित कराने के प्रयास के विरोध में दो महीने से भी अधिक समय से प्रदर्शन जारी हैं. विधेयक के विरोधी इसे हांगकांग की स्वायत्तता में एक बड़ी सेंध मान रहे हैं. इसी को लेकर वहां लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शन हो रहे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details