हांगकांग: बीजिंग समर्थित सरकार द्वारा प्रत्यर्पण विधेयक पारित कराने की कोशिश का हांगकांग में दो महीने से विरोध जारी है. लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने आज शहर के हवाई अड्डे को जाने वाले कुछ मार्गों को बंद कर प्रदर्शन किया.
'एयरपोर्ट एक्सप्रेस' ट्रेन के संचालकों ने कहा कि उन्होंने रविवार दोपहर तक सेवाएं निलंबित कर दी हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने हवाई अड्डा बस स्टेशन पर अवरोधक लागकर टर्मिनलों की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर यातायात को रोकने की कोशिश की.
पढ़ें-हांगकांग प्रदर्शन : वार्ता के लिए तैयार हैं नेता कैरी लैम, कहा- मांगें नहीं मानेंगे