दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया : एक स्टेशन पर देखी गई किम जोंग उन की विशेष ट्रेन - किम जोंग की एक विशेष ट्रेन

अमेरिकी निगरानी एजेंसी द्वारा ली गई सैटेलाइट इमेज में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की एक विशेष ट्रेन को देश के एक ईस्ट्रन कोस्टल शहर के एक स्टेशन पर देखा गया.

किम जोंग
किम जोंग

By

Published : Apr 26, 2020, 11:57 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 12:29 PM IST

सोल : वाशिंगटन स्थित अमेरिकी निगरानी एजेंसी द्वारा ली गई सैटेलाइट इमेज में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की एक विशेष ट्रेन को देश के एक ईस्ट्रन कोस्टल शहर के एक रेलवे स्टेशन पर देखा गया है.

यह स्टेशन किम परिवार के उपयोग के लिए आरक्षित है. हालांकि ट्रेन की मौजूदगी से किम जोंग के स्वास्थ्य की पुष्टि नहीं की जा सकती.

उत्तर कोरिया संबंधी मामलों के अध्ययन में विशेषज्ञता रखने वाली वेबसाइट '38 नॉर्थ ने उपग्रह से ली गई तस्वीरें जारी कीं. ये तस्वीरें किम के स्वास्थ्य के बारे में कोई संकेत नहीं देतीं, लेकिन ये दक्षिण कोरिया की खुफिया समिति के इस बयान को बल देती हैं कि किम राजधानी प्योंगयांग के बाहर रह रहे हैं.

सियोल लगातार यह कहता रहा है कि ऐसे कोई संकेत नहीं है कि किम का स्वास्थ्य खराब है.

दरअसल किम उत्तर कोरियाई संस्थापक और अपने दादा किम इल सुंग की 108वीं जयंती पर 15 अप्रैल को आयोजित समारोह में शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें लगने लगीं.

पढ़ें - दक्षिण कोरिया का दावा- सर्जरी के बाद किम जोंग की हालात नाजुक थी

किम के स्वास्थ्य का मामला काफी अहमियत रखता है, क्योंकि ऐसी चिंता है कि उनके गंभीर रूप से बीमार पड़ने या उनकी मौत होने से गरीब, परमाणु संपन्न देश में अस्थिरता पैदा हो जाएगी.

वेबसाइट ने कहा, 'ट्रेन की मौजूदगी उत्तर कोरियाई नेता के स्वास्थ्य के बारे में कोई संकेत नहीं देती है और न ही यह साबित करती है कि वह कहां हैं, लेकिन यह उन खबरों को बल देती है कि किम देश के पूर्वी तट पर रह रहे हैं.'

'38 नॉर्थ' ने कहा कि तस्वीरों से पता चलता है कि ट्रेन 21 अप्रैल से पहले वहां पहुंची और 23 अप्रैल तक वहां थी.

Last Updated : Apr 26, 2020, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details