दिल्ली

delhi

पाकिस्तान में रेलवे क्रॉसिंग पर बस की ट्रेन से टक्कर में 18 की मौत : रिपोर्ट

By

Published : Feb 29, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 10:33 PM IST

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस के एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करते वक्त एक यात्री बस के एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक यह जानकारी मिली है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना सुक्कुर जिले के रोहरी इलाके में घटी जब कराची से सरगोधा जा रही बस खुली मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रही थी और पाकिस्तान एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुक्कुर के आयुक्त शफीक अहमद महेसर ने कहा कि हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान में खदान धंसने से नौ मजदूरों की मौत

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने इस घटना पर संज्ञान लिया और सुक्कुर के आयुक्त को बचाव दलों को क्षेत्र में भेजने का निर्देश दिया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details