बीजिंग: साल की सबसे भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rainfall Alert) के बीच चीन की राजधानी में एहतियात बरतते हुए कई पर्यटक स्थलों (Tourist Places In Beijing) को बंद कर दिया है. साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए आपातकालीन सुरक्षा चेतावनी जारी की गई है.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) के प्रमुख पीपुल्स डेली (People's Daily) अखबार का ही डेली टैब्लॉयड न्यूज पेपर ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने बताया कि बीजिंग में रविवार दोपहर से 2021 की सबसे भारी बारिश होने की उम्मीद है, जो 30 घंटे तक रह सकती है. ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बीजिंग ड्रेनेज ग्रुप ने पंप स्टेशनों और जल संयंत्रों में 2,900 से अधिक कर्मियों को नियुक्त किया है.
साथ ही बीजिंग मौसम विभाग ने रविवार सुबह आंधी तूफान के लिए एक प्रारंभिक येलो चेतावनी जारी करते हुए बताया कि शहर में शाम से मंगलवार सुबह तक बारिश 60 से 100 मिलीमीटर तक पहुंचने की संभावना है. विभाग की भविष्यवाणी मानें तो राजधानी के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्र बारिश और तूफान से सबसे अधिक प्रभावित होंगे.
पढ़ें:चीन में चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्र कॉलेज नहीं जा पाने के कारण परेशान