टोक्यो : शक्तिशाली तूफान हगिबीस ने शनिवार को जापान में दस्तक दे दी. इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. तूफान के आने से पहले अधिकारियों ने इसके भीषण प्रभाव को देखते हुए आपदा का सर्वोच्च स्तर जारी किया था और तेज बारिश की चेतावनी दी थी.
प्रशासन ने 73 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह दी है. अधिकारियों ने भीषण बाढ़ और भूस्खलन की कई घटनाओं की रिपोर्ट दी है. इन घटनाओं में कम से कम तीन लोग लापता हुए हैं और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर है.
तूफान के आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई. इसी कारण रग्बी विश्व कप के दो मैचों को भी रद कर दिया गया है. तूफान की वजह से जापानी ग्रां.प्री. में देरी हुई तथा तोक्यो क्षेत्र में सभी उड़ानें रोक दी गयीं.