बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. यहां अब तक 259 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11791 हो गई है. बता दें, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को इस जानलेवा वायरस को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया था.
वहीं वुहान शहर में वायरस फेैलने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहर और आस-पास के क्षेत्रों के कम से कम पांच करोड़ लोगों को कहीं बाहर जाने की अनुमति नहीं है और एक प्रकार से उन्हें वहां बंद कर दिया गया है.
सरकार ने यह कदम शेष लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए उठाया है. ऐसे हालत में प्रशासन को इतनी बड़ी तादाद में लोगों को खाने-पीने और जरूरत का अन्य समान हर वक्त मुहैया कराना पड़ेगा.