दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : चीन में अब तक 259 की मौत, 11 हजार से ज्यादा संक्रमण के शिकार - अब तक 259 लोगों की मौत

चीन में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इससे यहां अब तक 259 लोगों की मौत हो गई है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11791 हो गई है. वहीं वुहान शहर में वायरस फेैलने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहर और आस-पास के क्षेत्रों के कम से कम पांच करोड़ लोगों को कहीं बाहर जाने की अनुमति नहीं है. जानें विस्तार से..

etvbharat
कोरोना वायरस

By

Published : Feb 1, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 6:00 PM IST

बीजिंग : चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. यहां अब तक 259 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11791 हो गई है. बता दें, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को इस जानलेवा वायरस को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया था.

वहीं वुहान शहर में वायरस फेैलने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शहर और आस-पास के क्षेत्रों के कम से कम पांच करोड़ लोगों को कहीं बाहर जाने की अनुमति नहीं है और एक प्रकार से उन्हें वहां बंद कर दिया गया है.

सरकार ने यह कदम शेष लोगों को संक्रमण की चपेट में आने से बचाने के लिए उठाया है. ऐसे हालत में प्रशासन को इतनी बड़ी तादाद में लोगों को खाने-पीने और जरूरत का अन्य समान हर वक्त मुहैया कराना पड़ेगा.

ट्रकों को पूर्वी चीन से वुहान की ओर 560 टन कीटाणुनाशक ले जाते देखा गया. सरकारी मीडिया में आई फोटो में भी खाद्य पदार्थ लिए ट्रकों की लंबी लाइन दिखाई गइ है.

इस संबंध में एक सरकारी समाचार पत्र येंग्त्ज डेली ने कहा, 'वुहान कोई अलग-थलग द्वीप नहीं है.'

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था पर मामूली प्रभाव पड़ेगा : मुख्य आर्थिक सलाहकार

इस बीच हुबेई प्रांत की सरकार ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में सब्जियां, चावल, मीट और दवाइयां उपलब्ध कराने का वादा किया है. यह शहर इसी प्रांत में आते हैं.

Last Updated : Feb 28, 2020, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details