दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ओलंपिक उद्घाटन से दो सप्ताह पहले टोक्यो के लिए आपात स्थिति की घोषणा - टोक्यो

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने तोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से शहर में आपात स्थिति की घोषणा की. इसके बाद तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के आने पर प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक बृहस्पतिवार को टोक्यो पहुंचे.

Japan
Japan

By

Published : Jul 8, 2021, 3:21 PM IST

टोक्यो :जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि सोमवार से आपात स्थिति प्रभाव में आ जाएगी और 22 अगस्त तक रहेगी. इसका मतलब हुआ कि 23 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक का आयोजन पूरी तरह आपातकालीन कदमों के साथ होगा. उन्होंने कहा कि देश में भविष्य में संक्रमण के मामले फिर से न बढ़ें, इसके लिए आपात स्थिति लागू करना जरूरी है.

तोक्यो के हानेदा हवाईअड्डे पर कैमरों सें बचते हुए बाक आईओसी के मुख्यालय पहुंचे जो शहर के बीचोंबीच स्थित पांच सितारा होटल में बनाया गया है. बताया जाता है कि उन्हें तीन दिन के लिए पृथक-वास में रहना होगा. आईओसी और स्थानीय आयोजक जापान की जनता और चिकित्सा बिरादरी के बावजूद महामारी के दौरान खेलों के आयोजन का प्रयास कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-हैती में भीषण मुठभेड़, पुलिस ने राष्‍ट्रपति के 4 हत्‍यारों को उतारा मौत के घाट

आपात स्थिति में मुख्य रूप से ध्यान शराब परोसने वाले बार और रेस्तराओं को बंद करने की अपील पर है. यह शराब परोसने पर पाबंदी ओलंपिक संबंधी गतिविधियों को सीमित करने की ओर एक कदम है. टोक्यो के निवासियों से घरों में रहने और घर से टीवी पर ही ओलंपिक देखने को कहा जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री नोरिहिसा तामुरा ने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि लोगों को ओलंपिक का आनंद उठाते हुए शराब पीने के लिए बाहर जाने से कैसे रोका जाए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details