दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टीएलपी प्रमुख रिजवी का नाम आतंकवादियों की सूची से हटा - साद हुसैन रिजवी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने पुलिस के साथ संघर्ष करने वाले तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के प्रमुख साद हुसैन रिजवी का नाम आतंकवादियों की सूची से हटा दिया.

rizvi
rizvi

By

Published : Nov 11, 2021, 9:09 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने पुलिस के साथ संघर्ष करने वाले तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के दबाव के आगे झुकते हुए इस कट्टरपंथी इस्लामवादी दल के प्रमुख साद हुसैन रिजवी का नाम आतंकवादियों की सूची से बृहस्पतिवार को हटा दिया.

हालांकि, सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह आतंकवाद के आरोपों के तहत रिजवी के खिलाफ दर्ज मामलों को बरकरार रखेगी या नहीं.

प्रांतीय सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, रिजवी का नाम चौथी अनुसूची से हटा दिया गया है, जो आतंकवाद रोधी अधिनियम (एटीए) 1997 के तहत आतंकवाद या सांप्रदायिकता के मामलों में संदिग्ध व्यक्तियों की सूची है.

रिजवी को टीएलपी द्वारा नियोजित विरोध प्रदर्शन से पहले 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. वह आतंकवाद के आरोपों के तहत कोट लखपत जेल में बंद है. इसके कुछ ही समय बाद 16 अप्रैल को उसका नाम चौथी अनुसूची में शामिल किया गया था.

पंजाब सरकार के एक सूत्र ने बताया कि रिजवी के खिलाफ आतंकवाद, हत्या, हत्या की कोशिश और अन्य मामलों में 100 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हैं. रिजवी का नाम आतंकवादियों की सूची से हटाने का फैसला ऐसे समय में किया गया है, जब कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार ने टीएलपी के साथ एक 'गोपनीय समझौता' किया था.

पढ़ें :-पाकिस्तान का चरमपंथी इस्लामी नेता साद रिजवी गिरफ्तार

टीएलपी ने पंजाब प्रांत में अपना हफ्ते भर लंबा धरना इस सप्ताह की शुरुआत में खत्म कर दिया था. टीएलपी के प्रदर्शनकारी अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से लाहौर से 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद में डेरा डाले हुए थे. उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ नीत सरकार से तीन मुख्य मांगें थीं कि - पैगंबर मोहम्मद का चित्र बनाने के लिए फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित किया जाए, टीएलपी प्रमुख साद हुसैन रिजवी को रिहा किया जाए और समूह पर से प्रतिबंध हटाया जाए.

संघीय सरकार ने व्यापक राष्ट्रीय हित का हवाला देते हुए टीएलपी पर से प्रतिबंध हटा दिया था.

सूत्र ने बताया कि रिजवी की रिहाई कुछ दिनों में किए जाने की संभावना है. हालांकि, सरकार और टीएलपी के बीच हुए गोपनीय समझौते में फ्रांसीसी राजदूत के निष्कासन की बात शामिल नहीं है.

सरकार ने लाहौर में पुलिस के साथ संघर्ष के दौरान और वजीराबाद जाने के दौरान अब तक गिरफ्तार किए गए 1,200 से अधिक टीएलपी सदस्यों को भी रिहा कर दिया है. इन संघर्षों में टीएलपी के 11 सदस्य और आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे. टीएलपी ने 18 अक्टूबर को लाहौर से प्रदर्शन शुरू किया था और सरकार पर मांगें मानने का दबाव डालने के लिए इस्लामाबाद मार्च करने की घोषणा की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details