ल्हासा :मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की दमनकारी नीतियों के खिलाफ तिब्बत के चिंगहई प्रांत के दोमदा (Domda) में चीनी अधिकारियों और तिब्बतियों के बीच झड़प हुई है. क्योंकि चीनी अधिकारी तिब्बती आदिवासियों से उनकी जमीन हड़प रहे हैं.
रेडियो फ्री एशिया ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि चीनी अधिकारियों ने तिब्बतियों से ली गई जमीन के लिए मुआवजे का भुगतान भी नहीं किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि एक निर्माण परियोजना के लिए ली गई भूमि के मुआवजे का भुगतान करने में अधिकारियों की विफलता पर तिब्बती ग्रामीण और चीनी अधिकारी आपस में भिड़ गए.
स्थानीय सूत्रों ने कहा कि कार्यस्थल पर 10 नवंबर को हुई इस झड़प में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
रेडियो फ्री एशिया के सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि किसी को भी वीडियो रिकॉर्ड करने या झड़प की तस्वीरें लेने की अनुमति नहीं थी. उन्होंने कहा कि हालांकि झड़प में किसी को चोट नहीं आई.