दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आतंकवादी हमले में तीन पाकिस्तानी सैनिकों की मौत - दक्षिणी वजीरिस्तान

अफगानिस्तान सीमा के पास तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकवादियों से पाकिस्तानी सेना की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिक मारे गए.

आतंकवादी हमला
आतंकवादी हमला

By

Published : Aug 31, 2020, 9:48 AM IST

पेशावर : अफगानिस्तान सीमा के पास उत्तर-पश्चिम में तालिबान और अल-कायदा के पूर्व गढ़ में तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकवादियों के हमले के बाद हुई मुठभेड़ हो गई. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के तीन सैनिक मारे गए.

सेना ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में हुए हमले में चार अन्य सैनिक घायल भी हो गए हैं. सेना ने हमले के संबंध में विस्तृत जानकारी मुहैया नहीं कराई.

दक्षिणी वजीरिस्तान काफी समय तक आतंवादियों का गढ़ रहा है. पाकिस्तान यह दावा कर चुका है कि क्षेत्र में चलाए अभियानों के बाद वहां तालिबान का सफाया हो गया है.

अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि आतंकवादी संगठन पाकिस्तानी तालिबान को ऐसे हमलों के लिए पहले भी जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है.

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में 6 हजार से अधिक पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे हैं, जो प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबानी संगठन से संबद्ध हैं. यह समूह अक्सर पाकिस्तानी सेना और उसके नागरिकों को निशाना बनाता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details