दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल में बम विस्फोट व गोलीबारी में तीन लोगों की मौत : अफगान अधिकारी - अफगानिस्तान की राजधानी काबुल

अफगानिस्तान में खून-खराबा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में फिर एक बम विस्फोट हुआ. पढ़ें रिपोर्ट.

kabul blast
काबुल में बम विस्फोट

By

Published : Dec 15, 2020, 6:43 PM IST

काबुल :अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को बम विस्फोट और गोलीबारी में एक उप प्रांतीय गवर्नर सहित कम से तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक एरियन के अनुसार, काबुल के उप प्रांतीय गवर्नर के बख्तरबंद वाहन में लगाए गए बम के फटने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

उप प्रांतीय गवर्नर की हमले में मौत

एरियन ने कहा कि हमले में उप प्रांतीय गवर्नर महबुबल्लाह मोहिबी अपने सचिव के साथ मारे गए, जबकि उनके दो अंगरक्षक घायल हो गए. यह घटना काबुल के पास मैक्रोरायन इलाके में हुई. काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एफ फरमार्ज ने कहा कि काबुल में हुए एक अन्य हमले में बंदूकधारियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य पुलिसकर्मी को घायल कर दिया. उन्होंने कहा कि हत्या की जांच चल रही है. किसी ने अभी तक इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details