दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश : झुग्गी में आग लगने से दस हजार लोग बेघर - fire in bangladesh

ढाका की एक बस्ती में भीषण आग लगने से दस हजार लोग बेघर हो गए हैं. हालांकि, सरकार पीड़ितों को खाना, पानी और मोबाइल शौचालय मुहैया कराने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : Aug 18, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:11 AM IST

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी में स्थित एक भीड़-भाड़ वाली झुग्गी में आग लग गई. इस घटना में हजारों झोपड़ियां जल कर खाक हो गईं, जिसमें कम से कम दस हजार लोग बेघर हो गए.

घटनास्थल की तस्वीर

दमकल विभाग के अधिकारी इरशाद हुसैन ने बताया कि ढाका के मीरपुर इलाके में शुक्रवार की देर रात यह आग लगी.

पढ़ें:बांग्लादेश में डेंगू से अब तक 40 लोगों की मौत

हुसैन ने बताया कि आग की घटना के बाद दस हजार लोग बेघर हो गए हैं और उन्होंने पास के स्कूलों में शरण ली है जो छुट्टियों के कारण एक हफ्ते के लिए बंद हैं.

घटनास्थल की तस्वीर

उन्होंने बताया कि उन लोगों को खाना, पानी, मोबाइल शौचालय मुहैया कराया जा रहा है और बिजली आपूर्ति भी कराई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि उनके स्थायी आवास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details