हांगकांग: हांगकांग में हिंसक अशांति के नाटकीय रूप से बढ़ने के मद्देनजर पुलिस की गोलीबारी में एक किशोर प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. इस घटना के बाद प्रदर्शनकारियों भड़क गए. उन्होंने अचानक हर जगह रैलियों का आयोजन किया. बता दें, हांगकांग में पिछले कई महीनों से प्रदर्शन जारी है.
कार्यालय के कर्मचारियों समेत हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एक उद्यान में एकत्रित हुए और शहर के व्यावसायिक इलाके से होते हुए मार्च की शुरुआत की तथा पुलिस एवं सरकार विरोधी नारे लगाये. इस रैली के लिये प्रशासन से मंजूरी नहीं ली गयी थी.
इससे कुछ देर पहले सैकड़ों छात्रों ने पुलिस की गोली का शिकार हुए 18 वर्षीय सांग ची-किन के स्कूल में धरना दिया. सांग पर आरोप है कि उसने और नकाबपोश प्रदर्शनकारियों के समूह ने अधिकारियों पर छातों और डंडों से हमला किया था.
करीब चार महीने से जारी प्रदर्शन में बढ़ते लोकतंत्र समर्थक हिंसक प्रदर्शनों में यह पहला मौका है जब प्रदर्शनकारियों को गोलियों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें-हांगकांग की सड़कें युद्धक्षेत्र में तब्दील, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प
गोलीबारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.