बैंकॉक : थाईलैंड ने पशु अधिकारों के प्रचारकों के उन आरोपों को खारिज किया है, जिसमें कहा गया है नारियल को जमा करने में बंदरों के साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया जाता है. आपको बता दें कि थाईलैंड में बंदरों द्वारा नारियल जमा करना पर्यटकों के लिए लोकप्रिय आकर्षण का केंद्र है.
थाईलैंड के वाणिज्य मंत्री जुरिन लक्सानाविसित ने पेटा ( पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स ) के ब्रिटिश अभियान ग्रुप द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है. वाणिज्य मंत्री ने कहा किबंदरों द्वारा नारियल जमा करना इस उद्योग का बड़ा हिस्सा नहीं है.
जूरिन ने कहा कि पेटा के इस अभियान से ब्रिटेन और दूसरे यूरोपीय देशों में नारियल की बिक्री प्रभावित हो रही है.
थाईलैंड ने 2019 में 395 मिलियन डॉलर मूल्य के नारियल के दूध का निर्यात किया था. इसमें यूरोपीय संघ और यूके को हुए नारियल के दूध का निर्यात भी शामिल है, जिनका मूल्य 71 मिलियन डॉलर है.