दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

थाईलैंड के प्रधानमंत्री पत्रकारों के सवाल से झल्लाए, सैनिटाइजर का छिड़काव किया

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर दिया. वह पत्रकारों के सवालों से झल्ला गए थे. उन्होंने संवाददाताओं से काम पर ध्यान देने के लिए कहा. गौर हो कि प्रयुत द्वारा किया गया असामान्य व्यवहार नई बात नहीं है.

Thailand PM sprays sanitizer
Thailand PM sprays sanitizer

By

Published : Mar 9, 2021, 10:56 PM IST

बैंकाक :थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने बैंकाक में साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान झल्लाकर सामने बैठे पत्रकारों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर दिया.

मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव को लेकर आखिरी सवाल से झल्लाए प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से अपने काम पर ध्यान देने को कहा और इसके बाद सैनिटाइजर की एक बोतल निकाली और सामने बैठे पत्रकारों पर इसे छिड़क दिया.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने पत्रकारों पर छिड़का सैनिटाइजर

वर्ष 2014 में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट करने के बाद सत्ता में आए पूर्व सैन्य कमांडर प्रयुत को असामान्य व्यवहार और तुनकमिजाजी के लिए जाना जाता है.

पूर्व में भी मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार की बात सुनकर कैमरामैन पर उन्होंने केले का छिलका फेंक दिया था.

पढ़ें-म्यांमार में लोगों ने तोड़ा कर्फ्यू, सरकार ने लगाया पांच मीडिया संस्थानों पर प्रतिबंध

वर्ष 2018 में एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया था. इसके बजाए उन्होंने अपना आदमकद कटआउट लगा दिया और कहा कि आपलोग इससे (कटआउट) सवाल पूछ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details