बैंकॉक: थाईलैंड में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ रहे हैं. बढ़ते विरोध प्रदर्शनों पर नियंत्रण लगाने के लिए पिछले सप्ताह सरकार ने आपातकाल घोषित किया था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है. प्रधानमंत्री ने बुधवार को थाइलैंड में आपातकाल निरस्त करने के संकेत दिए थे. जिसे बृहस्पतिवार को प्रभावी रुप से लागू कर दिया गया.
प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने की अपील
जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक आपातकाल खत्म करने का यह आदेश बृहस्पतिवार को दोपहर से प्रभावी होगा और इसे सरकारी समाचार पत्र में भी प्रकाशित किया गया था. प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने बुधवार रात को राष्ट्रीय टीवी पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों से राजनीतिक तनाव कम करने के लिए अपील की और आपातकालीन प्रतिबंधों को खत्म करने का वादा किया.