बैंकॉक : थाईलैंड में प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर शनिवार को पुलिस ने पानी की बौछारें की और आंसू गैस के गोले छोड़े भीड़ को भगाने का प्रयास किया.पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर रबड़ की गोलियां भी चलाई और प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आवास की ओर मार्च किया.
राजधानी बैंकॉक के दीन डेंग इलाके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई घंटों तक चले संघर्ष के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पत्थरों और बोतलों को पुलिस पर फेंका. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व 'फ्री यूथ’ नामक एक छात्र संगठन ने किया, जिसने पिछले वर्ष प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र कर लिया था.
थाईलैंड में कोविड-19 की चुनौती से निपटने में सरकार की कथित विफलता को लेकर प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री प्रयुत के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.