दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

थाईलैंड : बैंकॉक में लागू रहेगा आपातकाल - emergency in bangkok

थाईलैंड में छात्रों के प्रदर्शन के कवरेज पर रोक लगाने पर पुलिस विचार कर रही है. वहीं, खबर मिली है कि गलत खबरें फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

thai prime minister imposed emergency in bangkok
प्रधानमंत्री के खिलाफ लगातार हो रहे प्रदर्शन

By

Published : Oct 19, 2020, 8:17 PM IST

बैंकॉक : संकटों से घिरे थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा ने सोमवार को कहा कि देशभर में उनके इस्तीफे की मांग के लेकर छात्रों के नेतृत्व में चल रहे प्रदर्शनों के बावजूद उनकी सरकार राजधानी बैंकॉक के बाहर आपातकाल नहीं लगाना चाहती है.

चार लोगों को साथ खड़े होने की परमीशन नहीं

बहरहाल, पुलिस ने संकेत दिए हैं कि वह प्रदर्शनों के कवरेज को सेंसर करने की योजना बना रही है. ओचा की सरकार पहले ही एक आदेश जारी कर चुकी है, जिसके तहत बैंकॉक में सार्वजनिक स्थानों पर चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है. प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि फिलहाल बैंकॉक में आपातकाल लागू रहेगा.

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने की लोगों से अपील

संकटों से घिरे थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा ने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे कुछ बातें कहना चाहता हूं. सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाएं और सरकार को चुनौती न दें. इस बीच, पुलिस ने सोमवार को कहा कि वह अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है, जिसमें प्रदर्शनों की रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगाने के लिये सेंसरशिप लागू करने की योजना भी शामिल है.

पढें:थाईलैंड में बस और ट्रेन की टक्कर में 17 लोगों की मौत

की जाएगी कड़ी कार्रवाई

पुलिस के उप प्रवक्ता किसाना फताराचारेओन ने पुष्टि की कि पुलिस संबंधित एजेंसियों से ऐसी गलत सूचनाएं फैलाने वाले सूचना प्रदाताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करने पर विचार कर रही है, जिनसे समाज में अशांति और भ्रम पैदा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details