बैंकॉक: थाईलैंड के सांसदों ने बुधवार को जुंटा प्रमुख प्रयुत चान ओ चा को थाईलैंड का प्रधानमंत्री चुन लिया. उन्होंने 2014 में हुए तख्तापलट का नेतृत्व किया था और उसके बाद से वह देश के पहले असैन्य प्रधानमंत्री हैं.
प्रयुत ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी 40 वर्षीय अरबपति थानॉर्थन ज्वागरुंआंगकित को पीछे छोड़ दिया है. थानॉर्थन सेना विरोधी खेमे का नेतृत्व कर रहे हैं.
पढ़ें: सूडान प्रदर्शन: सैन्य कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हुई