दिल्ली

delhi

थाई सांसदों ने प्रयुत चान ओ चा को चुना प्रधानमंत्री

By

Published : Jun 6, 2019, 8:09 AM IST

प्रयुत चान ओ चा थाईलैंड के प्रधानमंत्री बने. वह देश के पहले असैन्य प्रधानमंत्री हैं. जानें कितने मतों से प्रयुत ने जीत हासिल की........

थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ चा (सौ. एएफपी)

बैंकॉक: थाईलैंड के सांसदों ने बुधवार को जुंटा प्रमुख प्रयुत चान ओ चा को थाईलैंड का प्रधानमंत्री चुन लिया. उन्होंने 2014 में हुए तख्तापलट का नेतृत्व किया था और उसके बाद से वह देश के पहले असैन्य प्रधानमंत्री हैं.

प्रयुत ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी 40 वर्षीय अरबपति थानॉर्थन ज्वागरुंआंगकित को पीछे छोड़ दिया है. थानॉर्थन सेना विरोधी खेमे का नेतृत्व कर रहे हैं.

पढ़ें: सूडान प्रदर्शन: सैन्य कार्रवाई में मरने वालों की संख्या बढ़कर 60 हुई

प्रयुत ने 500 मत हासिल किये जबकि मुख्य प्रतिद्वंद्वी को महज 244 मत मिले. बहुमत के लिये 375 मतों की आवश्यकता होती है.

सीनेट के 250 सदस्यों और सेना का समर्थन करने वाली दूसरी प्रमुख पार्टियों के समर्थन से उनकी जीत पक्की है.

सीनेट को जुंटा द्वारा नियुक्त किया गया था , इनमें सैन्य अधिकारी और भरोसेमंद लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details