दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

थाईलैंड से म्यांमार शरणार्थियों ने स्वचेछा से की घर वापसीः स्थानीय प्रशासन - म्यांमार में हिंसा

म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से थाईलैंड में प्रवेश करने वाले म्यांमार के शरणार्थी स्वेच्छा से अपने घर लौट गये हैं. यह जानकारी थाईलैंड के एक स्थानीय अधिकारी ने दी. शरणार्थियों को जबरन घर वापस भेजने की बात से इंकार करते हुए थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर स्थिति अत्यंत गंभीर हुई तो यहां शरणार्थियों को ठहराने की व्यवस्था करायी जाएगी.

म्यांमार के शरणार्थी
म्यांमार के शरणार्थी

By

Published : Mar 31, 2021, 12:25 PM IST

नैपितॉ (म्यांमार): म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के बाद से थाईलैंड में प्रवेश करने वाले म्यांमार के शरणार्थी स्वेच्छा से अपने घर लौट गये हैं. यह जानकारी थाईलैंड के एक स्थानीय अधिकारी ने दी.

देश से शरणार्थियों को जबरन घर भेजने की बात से थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने इंकार कर दिया था. जिसके बाद माई हॉन्ग सॉन के गर्वनर ने सिथतिचाई चिंडालुंग ने यहां बयान जारी कर कहा कि अगर स्थिति और गंभीर हुई तो, स्थानीय प्रशासन यहां म्यांमार के शरणार्थियों के लिए यहां केंद्र खोलेगा.

पढ़ेंःम्यांमार में हवाई हमलों के बाद थाइलैंड भागे हजारों लोग

कुछ दिनों पहले म्यांमार के शरणार्थियों को उनके घर जबरदस्ती भेजे जाने के कुछ मानवीय समूहों द्वारा कमेंट किया गया था. जिसके बाद प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने कहा कि देश में आने वाले सभी शरणार्थियों को सुरक्षा देने के लिए हम तैयार हैं.

गौरतलब है कि म्यांमार में हिंसा के बाद कम से कम 510 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. यह संख्या बढ़ने की आशंका है. जबकि गत शनिवार को ही 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. मंगलवार को भी म्यांमार में अशांति थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details