बैंकाक : थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा ने कहा कि फेसबुक द्वारा सेना से जुड़े अकाउंट को हटाये जाने के मामले की जांच रॉयल थाई सेना को सौंपी गई है. फेसबुक ने सरकारी हस्तक्षेप के खिलाफ उसकी नीति का उल्लंघन करने के लिए 77 अकाउंट, 72 पेज, 18 समूहों और 18 इंस्टाग्राम अकाउंट को हटा दिया था.
प्रयुत ने कहा कि फेसबुक ने इस तरह की कार्रवाई की. इसकी व्याख्या कई तरीकों से की जा सकती है. हमें इसे स्पष्ट करना होगा. फेसबुक का कहना है कि देश के दक्षिणी प्रांतों के लोगों को ध्यान में रखकर ये अकाउंट बनाए गए थे, जहां सेना को लंबे समय तक उग्रवाद का सामना करना पड़ा था. तीन कार्यकर्ताओं यिंगशेप एचानोंट, सरेनी अचवनुंटकुल और विनु जॉन वोंगसुरावत ने बैंकाक में प्रशासनिक अदालत में एक मुकदमा दायर किया था और रॉयल थाई सेना के प्रचार अभियान को रोकने का आदेश देने का आग्रह किया था.