रियाद: सऊदी अरब के पूर्वी कतीफ इलाके में शनिवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में आठ आतंकवादी मारे गए. इस बात की जानकारी सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने दी.
सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक रक्षा प्रवक्ता के हवाले से कहा कि हाल ही में गठित प्रकोष्ठ देश की सुरक्षा के खिलाफ 'आतंकवादी' गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कारवाई की और आठ आतंकियों को ढेर कर दिया.