दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगान सुरक्षाबलों ने 25 आतंकवादियों को मार गिराया - सैन्य अभियान

अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सैन्य अभियान में 25 आतंकवादी मारे गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ETV BHARAT
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Dec 19, 2019, 12:04 AM IST

कंधार : अफगानिस्तान के दक्षिणी कंधार प्रांत में पिछले 24 घंटों में आतंकवादियों के सफाए के लिए आभियान जारी है और इस दौरान कम से कम 25 आतंकवादी मारे गए हैं. सेना ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सेना का अभियान प्रांत के अशांत जिले शाह वली कोट में चल रहा है.

बयान में जोर देकर कहा गया कि लड़ाकू विमानों की मदद के साथ मंगलवार सुबह से चलाए गए अभियान में कई आतंकवादी घायल भी हुए हैं.

हताहत सुरक्षबलों की संभावित संख्या के बारे में जानकारी दिए बिना, बयान में उल्लेख किया गया है कि अभियान तब तक चलेगा जब तक कि क्षेत्र से हथियारबंद आतंकवादियों का सफाया नहीं हो जाता.

पढ़ें :अफगानिस्तान वायुसेना के हवाई हमले में 14 तालिबानी आतंकी ढेर

तालिबान आतंकवादी, जो कंधार प्रांत के कुछ अशांत इलाकों में सक्रिय हैं, ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details