ताइपे: पूर्वी ताइवान की खाड़ी में विशाल आर्क ब्रिज ढह गया. इसपर एक तेल टैंकर ट्रक जा रहा था, जो नीचे पानी में खड़ी नावों पर गिर गया. पीड़ितों की तलाश में वायु सेना के हेलीकाप्टर और गोताखोरों सहित 60 से अधिक सेना और नौसेना के जवान लगे हुए है.
नेशनल फायर एजेंसी ने एक बयान में कहा कि छह लोग एक नाव पर फंसे हुए है. वहीं 10 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से छह लोगों को गंभीर चोट आई है.
पुल का पानी में गिरने का वीडियो ताइवान कोस्ट गार्ड ने बना लिया था. यह पुल ननफैंगओ में स्थानीय समयानुसार लगभग 9:30 बजे टूट गया. यह जगह छोटा-सी है, लेकिन प्रशांत सागर के तट पर स्थित गांव में मछली पकड़ने वालो का अक्सर भीड़-भाड़ रहती है.
हालांकि, पुल ढहने के समय मौसम धूप वाला था, लेकिन कुछ देर बाद द्वीप के कुछ हिस्सों में आंधी आ गई. एक राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि टैंकर के गिरने से तीन नाव बर्बाद हो गईं.