दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ताइवान की खाड़ी में ढहा विशाल आर्क ब्रिज, कई लोग घायल - ननफैंगओ

ताइवान की खाड़ी में विशाल आर्क ब्रिज ढह गया. पीड़ितों की तलाश में वायु सेना के हेलीकाप्टर और गोताखोरों सहित 60 से अधिक सेना और नौसेना के जवान लगे हुए है. जानें विस्तार से...

ताइवान की खाड़ी में विशाल आर्क ब्रिज ढहा

By

Published : Oct 2, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:14 PM IST

ताइपे: पूर्वी ताइवान की खाड़ी में विशाल आर्क ब्रिज ढह गया. इसपर एक तेल टैंकर ट्रक जा रहा था, जो नीचे पानी में खड़ी नावों पर गिर गया. पीड़ितों की तलाश में वायु सेना के हेलीकाप्टर और गोताखोरों सहित 60 से अधिक सेना और नौसेना के जवान लगे हुए है.

नेशनल फायर एजेंसी ने एक बयान में कहा कि छह लोग एक नाव पर फंसे हुए है. वहीं 10 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें से छह लोगों को गंभीर चोट आई है.

पुल का पानी में गिरने का वीडियो ताइवान कोस्ट गार्ड ने बना लिया था. यह पुल ननफैंगओ में स्थानीय समयानुसार लगभग 9:30 बजे टूट गया. यह जगह छोटा-सी है, लेकिन प्रशांत सागर के तट पर स्थित गांव में मछली पकड़ने वालो का अक्सर भीड़-भाड़ रहती है.

ताइवान की खाड़ी में विशाल आर्क ब्रिज ढहा

हालांकि, पुल ढहने के समय मौसम धूप वाला था, लेकिन कुछ देर बाद द्वीप के कुछ हिस्सों में आंधी आ गई. एक राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि टैंकर के गिरने से तीन नाव बर्बाद हो गईं.

आंधी के कारण सोमवार की रात को उत्तरी ताइवान में उच्च हवाएं से भारी बारिश हुई थी. इस कारण उड़ानों और नौका सेवाओं को सोमवार को रद्द कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- ताइवान में आया 6.0 तीव्रता का भूकंप

गौरतलब है कि दरअसल 40 मीटर लंबा (460-फीट) नानफंगाओ पुल यिलान में पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र था.

बता दें, यह पुल 1998 में खोला गया था. इसे कम ऊंचाई की स्थापित पुल को बदलने के लिए बनाया गया था, क्योंकि मछली पकड़ने के बड़े जहाज कम ऊंचाई के पुल के नीचे से नही गुजर पा रहे थे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details