दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल में दक्षिण कोरियाई दूतावास अस्थायी रूप से बंद

अफगानिस्तान में सत्ता पलट काे लेकर जारी अराजक स्थिति के बीच दक्षिण कोरिया ने काबुल (Kabul) में अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

काबुल
काबुल

By

Published : Aug 16, 2021, 1:03 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने काबुल ( Kabul) में अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और अपने अधिकांश कर्मचारियों को मध्य पूर्व के किसी अन्य देश में भेज दिया है.

मंत्रालय ने कहा कि राजदूत चोई ताहो (Ambassador Choi Taeho) सहित कुछ राजनयिक देश में एक दक्षिण कोरियाई नागरिक को निकालने में सहायता के लिए अफगानिस्तान में सुरक्षित स्थान पर हैं.

सियोल सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर काम कर रही है.

आपकाे बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान 2007 से दक्षिण कोरिया की यात्रा प्रतिबंध सूची में शामिल है.

जून में सियोल सरकार द्वारा अफगानिस्तान में रहने वाले लगभग पांच दक्षिण कोरियाई को 10 दिनों के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया था क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के साथ आगे बढ़े थे.

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से स्तब्ध बाइडन प्रशासन, ट्रंप ने बताया सबसे बड़ी हार

ABOUT THE AUTHOR

...view details