सियोल : दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसने काबुल ( Kabul) में अपने दूतावास को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और अपने अधिकांश कर्मचारियों को मध्य पूर्व के किसी अन्य देश में भेज दिया है.
मंत्रालय ने कहा कि राजदूत चोई ताहो (Ambassador Choi Taeho) सहित कुछ राजनयिक देश में एक दक्षिण कोरियाई नागरिक को निकालने में सहायता के लिए अफगानिस्तान में सुरक्षित स्थान पर हैं.
सियोल सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर काम कर रही है.