दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तहरीक ए तालिबान ने अफगान तालिबान को दी बधाई - इस्लामी दुनिया की जीत

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के लिए अफगान तालिबान को बधाई दी है. साथ इसे पूरी इस्लामी दुनिया की जीत करार दिया है.

तालिबान
तालिबान

By

Published : Aug 17, 2021, 9:08 PM IST

पेशावर : प्रतिबंधित पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी समूह ने अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के लिए अफगान तालिबान को बधाई दी है और इसे 'पूरी इस्लामी दुनिया की जीत' के रूप में वर्णित किया है. एक खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है.

टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खोरासानी ने एक बयान में समूह की 'अफगान तालिबान नेतृत्व के प्रति निष्ठा' को दोहराया और 'अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात को समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई.'

टीटीपी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान सीएनएन पर जारी हुआ है. बयान के अनुसार इसे ' यह पूरी इस्लामी दुनिया के लिए एक जीत है.'

गौरतलब है कि दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिका के सैनिकों की पूर्ण वापसी से दो सप्ताह पहले तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है.

पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में अनुरोध किया गया था, 'अफगान भूमि का इस्तेमाल किसी भी आतंकवादी संगठन / समूह द्वारा किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाये.'

पढ़ें - Afghan-Taliban Crisis : पीएम ने बुलाई CCS की बैठक, शाह-राजनाथ और डोभाल मौजूद

एक खबर में यह भी कहा गया है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दो सीमा क्रॉसिंग को फिर से खोल दिया गया है, जिसमें चमन में एक प्रमुख पारगमन बिंदु भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details