हांगकांग : हांगकांग के निकट स्थित चीन के परमाणु संयंत्र (Chinese nuclear plant) से रेडियोधर्मी रिसाव (radioactive leak) की आशंका की रिपोर्ट के बाद संयंत्र की संयुक्त संचालक फ्रांसीसी कंपनी ने कहा है कि संयंत्र में 'कार्य प्रदर्शन संबंधी दिक्कत' आ रही है और फिलहाल उसका संचालन सुरक्षा सीमाओं के भीतर हो रहा है.
तैशान परमाणु संयंत्र संयुक्त रूप से 'चाईना गुआंगदोन न्युक्लियर पावर ग्रुप' (China Guangdong Nuclear Power Group) और फ्रांस की बहुराष्ट्रीय बिजली कंपनी 'इलेक्त्रिसिते दे फ्रांस' (Électricité de France) का है. इलेक्त्रिसिते दे फ्रांस संयंत्र का संचालन करने में मदद देने वाली 'फ्रामोतोम' की भी मालिक है.
फ्रामोतोम ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'गुआंगदोन प्रांत में तैशान परमाणु ऊर्जा संयंत्र के कार्य प्रदर्शन में आ रही दिक्कत का समाधान निकालने में फ्रामोतोम मदद दे रही है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक संयंत्र सुरक्षा मानकों की सीमा के भीतर काम कर रहा है. हमारा दल विशेषज्ञों की मदद से स्थिति का आकलन कर रहा है और किसी भी संभावित दिक्कत के मद्देनजर समाधान भी बताएगा.'