दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

करतारपुर गलियारा : उद्घाटन को लेकर भारत-पाक के बीच कल बैठक - करतारपुर गलियारा खोलने के लिए बैठक

जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर भारत-पाक के बीच तनाव जारी है. लेकिन इसी बीच करतारपुर गलियारा खोलने को लेकर दोनों देशों के बीच कल जीरो प्वाइंट पर बैठक होगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 29, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:59 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि करतारपुर गलियारा खोलने पर एक तकनीकी बैठक 30 अगस्त को जीरो प्वाइंट पर होगी. यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा तथा भारतीय सिख तीर्थयात्रियों की वीजा मुक्त आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा.

बता दें, करतारपुर साहिब की स्थापना गुरू नानक देव ने 1522 में की थी. सिख तीर्थयात्रियों को करतारपुर साहिब जाने के लिए अनुमति लेनी होगी.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए कहा, 'करतारपुर गलियारे पर तनकीकी बैठक कल जीरो प्वाइंट पर होगी.'

उन्होंने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है और करतारपुर साहिब गलियारे पर तकनीकी बैठक जीरो प्वाइंट पर 30 अगस्त को आयोजित की जा रही है.'

जीरो प्वाइंट वह बिंदु है जहां गलियारे का भारतीय हिस्सा और पाकिस्तानी हिस्सा मिलेंगे.

अधिकारी ने कहा, 'पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और उसका उद्घाटन करने के लिए प्रतिबद्ध है जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था.'

पढ़ें-करतारपुर गलियारा : PAK ने जताई प्रतिबद्धता, नवंबर में होगा उद्घाटन

पाकिस्तान और भारत गुरु नानक के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर 12 नवंबर को लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर नारोवाल में गलियारे के उद्घाटन के संबंध में अब भी तौर-तरीकों पर विचार कर रहे हैं.

यह गलियारा 1947 में भारत की आजादी के बाद से दोनों पड़ोसी देशों के बीच पहला वीजा मुक्त गलियारा भी होगा.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details