काबुल : अब जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. तालिबान के खौफ के साये में जान बचाने के लिए मशक्कत जारी है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग मुल्क छोड़ने की कोशिश में हैं और काबुल हवाई अड्डे के जरिए वे देश से निकलना चाह रहे हैं, जिसकी वजह से गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के आस-पास भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए हैं.
इसी बीच कई देशों ने अपने नागरिकों से कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर आने से बचें. बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की 31 अगस्त की समयसीमा से पहले विभिन्न देश काबुल से अपने नागरिकों को निकालने में जुटे हैं. अमेरिकी सेना काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था देख रही है.
काबुल पर 15 अगस्त को तालिबान के कब्जे के बाद भारत के आपरेशन देवीशक्ति के तहत वहां से अब तक 800 लोगों को बाहर निकाल कर लाया गया है.
गौरतलब है कि पिछले दस दिनों में (14-24 अगस्त तक) काबुल हवाईअड्डे से करीब 70,700 लोगों को बाहर निकाला गया है. हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा संभवत: इतना व्यस्त कभी नहीं रहा, क्योंकि कम से कम 26 देशों के विमान चौबीसों घंटे नागरिकों को निकाल रहें हैं.