पेशावर : उत्तर पश्चिम पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के एक पूर्व गढ़ पर सुरक्षा बलों ने सोमवार को कार्रवाई की और दो तालिबानी लड़ाकों को मार गिराया. मारे गए इन लड़ाकों में एक के अक्टूबर 2020 में हुए हमले में शामिल होने का संदेह है, जिसमें छह सैनिक मारे गए थे. यह जानकारी पाकिस्तान की सेना ने दी.
पाकिस्तान की सेना ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में की गई इस कार्रवाई में तीसरा संदिग्ध गिरफ्तार कर लिया गया. सेना ने कहा कि उसकी यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर आधारित थी.
तीन महीने पहले क्षेत्र में हुए एक बम हमले में छह सैनिक मारे गए थे. सेना के इस बयान में और कोई जानकारी नहीं दी गई. पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हाल के महीनों में अफगानिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों में सैनिकों पर हमले बढ़ा दिये हैं. इससे यह आशंका उत्पन्न हुई है कि आतंकवादी फिर से एकजुट हो रहे हैं.
पढ़ें-हिंदू समुदाय के नेताओं ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मंदिर के लिए सुरक्षा की मांग की
उत्तर एवं दक्षिण वजीरिस्तान जिले स्थानीय एवं विदेशी आतंकवादियों के लिए मुख्य गढ़ हुआ करते थे. पाकिस्तानी सेना ने 2015 में कई अभियानों के बाद इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में किया था.